Wednesday, April 15, 2009

आ गई मैं, प्रियतम ! इस पार....


आ गई मैं, प्रियतम ! इस पार....

करो तनिक सन्मुख हो प्यासे,

मन से मधु मनुहार।

मेरी व्यथा कथा कुछ सुन लो,

अगर हो सके तो कुछ गुन लो,

मन के भाव जाल में बुन लो,

मेरी करूण पुकार.............॥

Sunday, April 12, 2009

रे मन ! क्यों है बहक रहा ?


छम छम करतीं पायल बाजें,

मन में परमानन्द विराजे,

कोयल की मृदु कुहूकुहू में,

नव, मकरन्द बहा,

रे मन ! क्यों है बहक रहा ?

Sunday, March 29, 2009

देवभूमि कहलायी जाती, ......


जिस धरती की रज का करते,

तिलक देवता आ आकर।

देवभूमि कहलायी जाती,

पावन परम्‌ दुग्धशाला॥

देव भूमि पर स्वाहा स्वाहा-

यज्ञानल बोला करती।

हाय-हाय की करूण कहानी-

कहने आयी वधशाला॥४॥

Wednesday, March 11, 2009

थिरक थिरक नूपुर पग, बाजें,.....


थिरक थिरक नूपुर पग, बाजें,

साजें मेघ, गगन, घन गाजें,

परिरम्भित हो भू पर राजेंयह मृदु स्वप्न रहा॥

धिकधिक ताक धिनाधिक, धिनधिन,

होता सा मन में नित नर्तन,सरगम,

सप्त सुरी-अभिनन्दन,करती रहे अहा॥

Sunday, March 8, 2009

रे मन ! क्यों है बहक रहा ?


रे मन ! क्यों है बहक रहा ?

कौन पद्म खिल गया ? सुरभि ले,

इतना महक रहा॥

कलश भरे मद, चषक युगल हों,

हम तुम खोये रस-विह्नल हों,

कैसे मधुर मधुर वे पल हों ?

बहती अनिल अहा॥

सुधा सरोवर में मराल ज्यों,

तैरे निशिदिन, दीपथाल त्यौं,

रहें न किंचित भी उदास यों,

हों उन्मत्त महा॥

Thursday, March 5, 2009

वीणे ! वक्षस्थल पर सोजा,


वीणे ! वक्षस्थल पर सोजा,

दूखे मन ! किंचित सा रो जा,

आ, तू भी कुछ ऐसा हो जा,

जैसा है संसार.........॥

कहीं मिलेगा आश्रय अपना,

वहीं जगेगा, सोया सपना,

यदि कोई, जो होगा अपना,

कर लेगा मनुहारबज रहे हैं, वीणा के तार॥

Sunday, February 22, 2009

ऋतु बसंत, माधवी गंध है,कैसी मादक मधु-सुगंध है


ऋतु बसंत, माधवी गंध है,

कैसी मादक मधु-सुगंध है ?

और, मनोभव हुआ अंध हैं,

भव में बसा विकार........॥

अंग स्वयं को ऐंठ रहे हैं,

भाव, हृदय में पैठ रहे हैं,

मन ने विरह वियोग सहे हैं,

हुआ न क्यों उपकार........॥