Friday, December 12, 2008

हे ऋषियों की तपोभूमि तेरा शत्‌ शत्‌ वन्दन,


हे ऋषियों की तपोभूमि तेरा शत्‌ शत्‌ वन्दन,

तेरे कण-कण को है मेरा बारम्बार नमन्‌।

गंगा यमुना सरस्वती मिलि, कल कल नाद करें,

धर्म अर्थ औ काम मोक्ष-श्रुति में संवाद भरें।

सत्यम्‌ शिवम्‌ सुन्दर करते तुझसे परिरम्भ्ण.....

हे ऋषियों की तपोभूमि....॥१॥

देवभूमि! हैं तुझे समर्पित ऋद्धि सिद्धि औ निद्धि,

करती निर्मल सदा ज्ञान से, सकल विश्व की बुद्धि।

मनसा वाचा और कर्मणा शिव संकल्पित मन.....

हे ऋषियों की तपोभूमि....॥२॥

परम पवित्र स्वर्ग सीढ़ी, पीढ़ी-पीढ़ी पावन,

तेरी रज ऋषियों-मुनियों के माथे का

करते प्रकृति विराट् अहर्निशि तेरा अभिनंदन.....

हे ऋषियों की तपोभूमि....॥३॥

तीर्थराज, सम्राट धर्म, नगरी के दिव्य प्रयाग।

तेरी धरती पर विचरण करता स्वतंत्र अनुराग।

प्यार प्रीति बन्धुत्वभाव का है प्रतीक जन जन.....

हे ऋषियों की तपोभूमि॥॥४॥

हे महान आकर्षण जन के इष्ट सत्य के दिव्य,

तेरा रूप बसा हरि, हर, ब्रह्मा के उर में भव्य।

विकल न रहता कोई तुझ पर शान्ति करे नर्तन.....

हे ऋषियों की तपोभूमि तेरा....

8 comments:

SHRI RAM SHOP said...

आपका स्वागत है ब्लोगरो कि जमात मेँ,
लेकिन ध्यान रहे यही निरंतरता हमेशा बनी रहे और अच्छे ब्लोगरो को अच्छे कमेँट्स मिलते है |

रचना गौड़ ’भारती’ said...

कलम से जोड्कर भाव अपने
ये कौनसा समंदर बनाया है
बूंद-बूंद की अभिव्यक्ति ने
सुंदर रचना संसार बनाया है
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

bijnior district said...

हिंदी लिखाड़ियों की दुनिया में आपका स्वागत। अच्छा लिखे। बढिया लिखे। बधाई।

!!अक्षय-मन!! said...

bahut hi manju hai......
๑۩۞۩๑वंदना शब्दों की ๑۩۞۩๑

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर ...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

दिगम्बर नासवा said...

बहुत ही ओज पूर्ण कविता भावों की सुंदर अभिव्यक्ति
मज़ा आ गया पढ़ कर

Anonymous said...

rajeevji,chandan kumar,rachana gaur,sangeet apuriji, ashok madhupji, akshayman and digambar nasawaji aap sbhee ka utsah vardhan ke liye dhanyabaad

Manoj Kumar Soni said...

सच कहा है
बहुत ... बहुत .. बहुत अच्छा लिखा है
हिन्दी चिठ्ठा विश्व में स्वागत है
टेम्पलेट अच्छा चुना है
कृपया मेरा भी ब्लाग देखे और टिप्पणी दे
http://www.ucohindi.co.nr